विधायक मुकेश पटेल ने सिविल सर्जन से की मुलाकात,
पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, व्यापारियों व दुकानदारों ने जनहित में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का किया आव्हान,
नगर में जनता कर्फ्यू को मिला सभी वर्गो व समाजों का व्यापक समर्थन,
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
सिटी रिपोर्टर रिजवान खान
जिले में कोरोना वाईरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ चुका है। कई तरह की एडवाईजरी प्रशासन ने जारी कर दी है। जनता कर्फ्यू को पूरे जिले में सभी समाजों, वर्गो व व्यापारियों दुकानदारों आदि के द्वारा व्यापक समर्थन मिल रहा है। सभी जागरुकता से सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर कोरोनो वाईरस से बचाव के लिए समर्थन दे रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने शनिवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं व इंतजाम को देखा। जिला बस यूनियन की ओर से सभी मार्गो पर यात्री बसों का संचालन इस दिन बंद रखा जाएगा। वहीं नगर के कई जागरुक नागरिकों, महिलाओं आदि ने अपनी डीपी पर भी अपने फोटो के साथ जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। कलेक्टर ने अंतरप्रांतीय मार्ग की सभी यात्री बसों का संचालन बंद करने के निर्देश जारी कर दिए है। जेल में अब कैदियों से मिलना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर के अनेक समाजों व कालोनियों में कोरोना वाईरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काड़ों का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में विधायक मुकेश पटेल ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कोरोना वाईरस से बचाव के लिए पीएम मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू के आव्हान को सफल बनाने की अपील पूरे जिले वासियों से की है। भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने भी कोरोना वाईरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू के दिन सभी नागरिकों से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए इसे सफल बनाने का आव्हान किया है।
जेल उप अधीक्षक श्री बाथम ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जेल में बंद बंदियों के परिजनों एव ंमित्रों तथा रिष्तेदारों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त प्रतिबंध 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च 2020 को सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। उक्त आव्हान के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त जिलेवासियों, आमजन से उक्त दिवस सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहने तथा शांति और सौहार्द्र के साथ कोरोना वायरस को दूर भगाने के प्रयासों में सहयोग का आह्वान किया है।
डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों पर प्रतिबंधात्मक आदेष जारी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. शासन द्वारा जारी अधिसूचना जिसमें सम्पूर्ण मं.प्र. राज्य के लिए नावेल कोरोना वायरस अधिसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले में आयोजित होने वाले विवाह, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम जिसमें आमजन एकत्रित होते है, जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे का उपयोग प्रत्येक कार्यक्रम में किया जाता है। कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 (1) (2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे आदि के उपयोग पर 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध के आदेष जारी किये है।
कर्मचारियों ने दिया जागरूकता का संदेश
शनिवार को नानपुर के हाट बाजार में स्थानीय कर्मचारियों ने स्वप्रेरणा से स्वयं के वाहन पर साउंड की व्यवस्था कर कोरोना वायरस से बचने, सावधानियां बरतने ओर रविवार को जनता कर्फ्यू की सूचनाएं प्रसारित की। सम्पूर्ण विश्व इन दिनों कोरोना वाइस के कहर से जूझ रहा है। भारत सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अलीराजपुर जिले की कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने भी एहतियात के रूप में जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उपरोक्त सारी परिस्थियों को नानपुर के कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर स्व प्रेरणा से जागरूकता अभियान चलाया। नानपुर नगर के विभिन्न मार्गों पर घूमकर ग्रामीणों को वरिष्ठ कार्यालय से जारी निर्देश ग्रामीण भाषा मे प्रसारित किये गए। उन्हें यह भी बताया गया, की अज्ञात प्रकार से कोई रिश्तेदार अगर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान या किसी महानगर से गुपचुप घर लौट आया हो, तो उसकी सूचना स्थानीय अस्पताल और पुलिस थाने पर अनिवार्य रूप से दी जाए। सामूहिक रूप से इकट्ठे होने मांसाहार, गन्दे व्यसन ओर खाने पीने के व्यवहार में एहतियात रखने के निर्देश जारी किए गए। कर्मचारी टीम में क्रमशः शरद क्षीरसागर, गणपत सिंह चैहान, अंतरसिंह मंडलोई, जयराम डोडवे, मुकेश बघेल, भेरला बघेल, मदला ओहरिया आदि सम्मिलित थी।
असाड़ा राजपूत समाज द्वारा’ कोरोना वायरस से बचाव हेतु ’काड़ा वितरित’
स्थानीय चारभुजा पैदल यात्री संघ असाड़ा राजपूत समाज द्वारा अषाड़पुरा में आयुर्वेदिक काडे का वितरण किया गया। समाज द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मो, जाति के रहवासियों, राहगीरों सहित अनेक ग्रामीण लोगों को काड़ा पिलाया गया। संघ के संचालक ओमप्रकाश सिंह राठौर ओम सेठ, समाज के पूर्व अध्यक्ष हेमंतसिंह सिसोदिया ,अध्यक्ष राजेशसिंह राठौर, प्रेरणा क्लब संरक्षक उमेश वर्मा कछवाहा, शैलेंद्रसिंह राठौर, धर्मेंद्रसिंह राठौर, नारायण वर्मा, मिश्रीलाल राठौड, योगेशसिंह सोलंकी, विक्रांतसिंह गजेंद्र सिंह राठौर का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताये गये। कोरोना से बचाव के लिये एवं प्रकृति व मौसम में हो रहे सतत परिवर्तनों से हमारे स्वास्थ्य पर जो विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास हो रहा है, नित नई बीमारियां जन्म ले रही है। उन सभी से निपटने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों गिलोय, तुलसी, ज्वार, तिर्गुण्डी, नीम, अश्वगंधा, घोडाजीरा, चिरायल, मैथीदाना,तेलीय द्वारा निर्मित किया। रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की गई और इस पहल से भी वैश्विक बीमारी से रोकने के प्रयासों का जन सामान्य द्वारा सराहना की गई।
विधायक पटेल ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और गाइड लाइन का हर व्यक्ति पालन करे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए डाक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को ही सर्वोपरि माने। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली भ्रामक जानकारी और अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं देवे। सार्वजनिक कार्यक्रमों या भीडभाड वाले स्थानों पर जाने या एक साथ भीड के रुप में एकत्रित होने से बचे। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को जिला अस्पताल में सिविल सर्जन कक्ष में चर्चा के दौरान कही।
दरअसल विधायक पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक पटेल ने कहा कि सोंडवा, बखतगढ, वालपुर, नानपुर, उमराली, चांदपुर सहित हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए सभी सावधानियां बरती जाएं। सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि गुजरात व महाराष्ट्र सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर जांच की जा रही है। नर्मदा किनारे ककराना में भी चेकपोस्ट स्थापित की गई है। उन्होने बताया जिला अस्तपाल में दो बेड का आइसोलेशन वार्ड और आयुष विभाग कार्यालय में 2 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। जांच के लिए 5 थर्मल मशीन बुलवाई गई है। विधायक पटेल ने कहा कि सोंडवा, उमराली, नानपुर, वालपुर, छकतला, चांदपुर, बखतगढ सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर भी थर्मल मशीन उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होने आम लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और गाइड लाइन का पालन करने का आव्हान किया। इस दौरान एडवोकेट जुनैद कुरैशी, जितेंद्र देवडा आदि मौजूद थे।
165 साल के इतिहास में पहली बार जैन मंदिर श्रावक श्राविकाओं के लिए रहेगा बंद, कोरोना वायरस के मद्देनजर जैन श्री संघ ने लिया फैसला
श्रावक श्राविका घरों में रहकर नवकार मंत्र का करेंगे जाप, विश्व को इस प्रकोप से जल्द मुक्त करने के लिए लगातार की जा रही प्रार्थना
165 साल के इतिहास में रविवार को पहला अवसर होगा जब नगर के मध्य स्थित जैन मंदिर श्रावक श्राविकाओं के लिए बंद रहेगा। ये निर्णय जैन श्री संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया है। इस दौरान श्रावक और श्राविका अपने अपने घरों में ही नवकार मंत्र का जाप कर संपूर्ण विश्व को जल्द ही कोरोनो के प्रकोप से मुक्त करने के लिए प्रार्थनाएं करेंगे। इस संबंध में जैन श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि परंपरानुसार क्रिया के पश्चात रविवार सुबह 7 बजे से जैन मंदिर दिनभर और शाम को भी श्रावक श्राविकाओं के लिए बंद रहेगा। उन्होने समाजजनों से सहयोग का आव्हान किया।
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
जिला आयुष अधिकारी ने जारी किए बचाव निर्देष
नोवेल कोरोना वाइरस (कोविड19) बीमारी के संबंध में एडवाइजरी जारी कर बताया कि कोरोना वाइरस एक संक्रामक बिमारी है। इससे घबराएं नहीं इसके बचाव के तरीके अपनाएं एवं सुरक्षित रहे। इस बीच जिले के 20 आयुर्वेदिक औषधालय मंे भी कोरोना वाइरस से बचाव के लिए विषेष काढ़ा लोगों को उपयोग करने की सलाह दे रहे है। यह काढ़ा घूंट घूंट पीने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।कोरोना वाइरस के मुख्य लक्षण बुखार, खाॅंसी एवं सांस लेने में तकलीफ है।
आयुर्वेद के तरीकों से कोरोना वाइरस से बचें
साफ सफाई का ध्यान रखें। हाथों को करीब 20 सेकण्ड तक साबुन से धोएं। बिना हाथ धुले अपनी आॅंख, मुख और नाक न छुएं। पीड़ित लागों से उचित दुरी बनाएं। सर्दी और खाॅंसी के मरीज साफ सुथरा रुमाल रखें ओर रोज बदलें, पानी खूब पीयें तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।
आयुर्वेदिक काढ़ा घर पर भी बना सकतें है पर चिकित्सक की सलाह से
आयुर्वेद चिकित्सा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये कई औषधियों का प्रयोग किया जाता है। षडंगपानी (मुस्ता, परपट, उषीर, चन्दन, उदीच्य, और नागर ) का 10 ग्राम पावडर एक लीटर पानी में डालकर उबालें और आधा रह जाने पर प्यास लगने पर पीयें। त्रिकटु (सोंठ, मरिच, पिप्पली ) का 5 ग्राम पावडर व तुलसी 3से 5 पत्तियां एक लीटर पानी में डालकर उबालें तथा प्यास लगने पर आवष्यकता अनुसार घूंट. घूंट कर पीयें। संषमनी वटी 500 मिग्रा. दिन में दो बार लें। प्रतिदिन नाक के प्रत्येक नथुने में सुबह अणु/तिल के तैल की दो.दो बूंद डालें।
कोरोना वायरस से बचने के लिए होम्योपैथिक दवा
आर्सेनिकम एल्बम 30: तीन दिन तक 4 गोली रोजाना खाली पेट लें। इसी तरह इसे अगले महीने दोहराएं। उक्त दवा जिले के 5 होम्योपैथिक औषधालयों में निःषुल्क वितरित की जा रही है।
सहयोग काॅलोनी में काढ़े का वितरण किया गया
कोरोना को लेकर शुक्रवार को नगर के सहयोग काॅलोनी में काॅलोनी की महिला मण्डल द्वारा आयुष विभाग द्वारा प्रदाय किये गये काढ़े का वितरण काॅलोनीवासियों को किया गया।