भगोरिया मेले की रही धूम व्यापारी वर्ग रहा निराश पुलिस की रही पुख्ता व्यवस्था पुलिस मुस्तैद थी

झाबुआ/आलीराजपुर न्यूज।
झाबुआ से रहीम शेरानी 
मेघनगर होली आते ही भगोरिया पर्व की जिले में झलक नजर आने लग जाती है। परंपरागत त्योहार भी अब आधुनिक परिवेश में नजर आने लगा है। झाबुआ जिले में जहां भी साप्ताहिक हाट बाजार भराये जाते हैं वहां यह त्यौहार मनाया जाता है शनिवार को मेघनगर में भगोरिया पर्व की धूम रही। 


इस पर्व को लेकर आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासियों ने शिरकत की सुबह से ही ग्रामीणों की टोलियां नगर में जीप मैजिक ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से आना शुरू हो गई थी। लेकीन दोपहर बाद ढोल मांदल की थाप व थाली की खनखनाहट पर युवक-युवतियों की टोली भी अपनी मस्ती में मस्त होकर भगोरिया में घूम रही थी युवक पान की दुकानों पर तो युवतियां श्रंगार सामग्री की दुकानों एवं बच्चे खिलौनों की दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे। झूले चकरी और कुल्फी का भी लुत्फ उठा रहे थे। 


हावी रहा फैशन
हाथों में मोबाइल मुंह में पान व कुल्फी युवक जींस टी शर्ट तो युवतियां भी साड़ियों में सजी धजी चांदी के जेवरो से लदी हुई होठों पर लाली कीये पान पाउच चबातें दिखी पुरानी परंपरा धोती लुगडा लहंगा आदि तो आउट ऑफ फैशन हो गया। ग्रामीण अंचल से भगोरिये मे आए हुए लोग 3ः30 पर ही अपने घर की ओर लौटने लग गये थे।

Share on WhatsApp