बखतगढ़ में विधायक मुकेश पटेल तो आम्बुआ में जिलाध्यक्ष पटेल की मांदल की थाप पर जमकर थिरके विधायक सुश्री भुरिया ओर कार्यकर्ता
आशुतोष पंचोली/रिजवान खांन
अलीराजपुर न्यूज।
जिले के आदिवासी अंचल के ग्राम आम्बुआ भगोरिया मेले में मंगलवार को जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ के साथ शिरकत की। वहीं आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बखतगढ़ में पहले भगोरिये हाट का उल्लास परवान चढ़ा।
जहां पर विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधिक्षक विपुल श्रीवास्तव, एएसपी बिट्टु सहगल सपरिवार भगोरिये पर्व का आनन्द लेने के लिये पहुंचे। विधायक पटेल ने ढोल भी बजाया और कार्यकर्ताओं के साथ भगोरिये की मस्ती में रंगे नजर आये। बखतगढ़ के भगोरिये में विधायक पटेल के साथ युवा नेता श्याम सेण्डी राठौड़, ब्लाक कांग्रेस सोण्डवा अध्यक्ष हरदास भाई अठ्ठा, दलसिंह भाई भयड़िया, राहुल भयड़िया, जमराला भाई धोरट, सकरिया भाई बखतगढ़, युवा नेता दिलु पटेल, उपस्थित थे।
आम्बुआ में जिलाध्यक्ष पटेल ने बजाई ढोल तो नाची सुश्री भुरिया
आम्बुआ के भगोरिया पर्व में जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया और जिलाध्यक्ष महेश पटेल का ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया। विधायक सुश्री भुरिया ओर जिलाध्यक्ष पटेल ने आदिवासी समाज और ग्रामवासियों को भगोरिया मेले एवं आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री पटेल ने भीड़ के बिच पहुंचकर जमकर ढोल मादल बजाया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी, विधायक प्रतिनिधिगण नारायण चौहान, अमान पठान, डॉ राजेंद्र, कांग्रेसी नेता रमेश बघेल सहित आम्बुआ क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।