जिले में शीघ्र ही आएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व विधायक मुकेश पटेल ने डही में सीएम से मुलाकात कर दिया निमंत्रण,
शिक्षा, सिंचाई, सडक सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
समीपस्थ धार जिले की कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के डही जनपद मुख्यालय पर बुधवार 25 फरवारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम था। जहां पर उन्हौंने करीब 1127.82 करोड़ रुपए की डही माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना से डही, कुक्षी व अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के अनेक ग्रामों में किसानों को अपनी फसल के लिए सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी मिलेगा। जो कि इन क्षेत्रों में पाईप लाईन के माध्यम से भेजा जाएगा। डही माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना लागत 1127.82 करोड़ की स्वीकृत की गई है। जिसमें विकास खण्ड जोबट के 25 ग्राम एवं सोण्डवा के 4 ग्रामों  को जोड़ा गया है।

मुख्य समारोह में आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल पटेल व जिकां अध्यक्ष महेश पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया। सीएम को पटेल ब्रदर्स ने बताया कि आलीराजपुर से मथवाड़ के लिए एमपीआरडीसी की ओर से नया मार्ग स्वीकृत किया गया है जिसकी लागत 1 अरब 87 करोड़ का भूमि पूजन कार्यक्रम, सोंडवा जनपद मुख्यालय पर 28 करोड़ रुपए की लागत से कन्या शिक्षा परिसर सोण्डवा के नव निर्मित भवन का लोकार्पण तथा ग्राम सोमकुआ में नव निर्मित गोशाला का लोकार्पण लागत 30 लाख सहित अन्य कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण के कार्यक्रम रखना है जिसके लिए आप आलीराजपुर पधारे।जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीघ्र की आलीराजपुर आने की स्वीकृति दी। 

मुख्यमंत्री को सौंपे विकास कार्यो के पत्र
विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और पानी सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विधायक मुकेश पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी समारोह में पत्र भी सौंपे। जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई की बात कही। समारोह को जिकां अध्यक्ष पटेल व विधायक पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जोबट विधायक कलावती भूरिया ने भी संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ से जोबट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए चर्चा भी की। कार्यक्रम में जिकां अध्यक्ष व विधायक पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

कट्ठीवाड़ा व सोंडवा में सिंचाई परियोजना स्वीकृत करने की मांग
विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया विकास खण्ड सोंडवा और कट्ठीवाड़ा के ज्यादातर गांव पहाड़ी क्षेत्र और जल स्तर कम होने से सिंचाई तो ठीक ही ठीक पीने के पानी हेतु बोरवेल व हेण्ड पम्प ओर कुए भी सूख जाते है। जिसके कारण ग्रामीण किसान पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए पानी नही मिलने के कारण परेशानियों से जुझ रहें है। विधायक पटेल ने सीएम से मांग की कि मेरे विधानसभा के सोण्डवा व कट्ठीवाड़ा विकाखंड के सभी गांवों के लिए डही माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की तरह नवीन माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना स्वीकृत करे ताकि आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र के किसान जो ज्यादातर कृषि व मजदुरी पर आश्रित है उन्हें सिंचाई योजना का लाभ मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होने डीह माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना में सोंडवा विकासखंड के ग्राम छोटी हथवी को जोडने की मांग भी की। 

शैक्षणिक संस्थाओं का उन्नयन और भवन की स्वीकृति करने की मांग
वहीं विधायक पटेल ने सोण्डवा और आलीराजपुर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का उन्नयन और नवीन भवन स्वीकृत करने की मांग की। जिससे ग्रामीण क्षैत्र के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होने भवन विहिन हाई स्कूल खारकुआ के लिए नवीन भवन की स्वीकृति जारी करने। हाई स्कूल कुण्डवाट का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने, मावि छोटी हथवी का हाई स्कूल में उन्नयन करने,  ग्राम बोकड़िया में 1 ली से 5 वी तक के लिए नवीन बालक आश्रम मय भवन के स्वीकृत करने की मांग की। 
ये थे उपस्थित  
इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, दिलीप पटेल, श्याम राठौर सेंडी, दलसिंह भाई, खुर्शीद अली दिवान, मंसूर मर्चेंट, चितल पंवार, इरफान मंसूरी सहित आलीराजपुर, सोंडवा और कट्ठीवाड़ा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share on WhatsApp