नगर पालिका द्वारा आनन्द उत्सव का कार्यक्रम संपन्न

आनंद उत्सव में फतेह स्पोर्टस क्लब टीम रही विजेता
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ 
नगर पालिका आलीराजपुर द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन 19 और 20 फरवरी को स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर संपन्न हुआ। इस दौरान क्रिकेट मैच में महिला, पुरूष, प्रशासन एवं मीडिया टीम, सामूहिक नृत्य एवं एकल गायन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। दिनांक 19.02.2020 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विधायक अलीराजपुर श्री मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सेना महेश  पटेल द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। 
महिला क्रिकेट टीम मे महिला बाल विकास विभाग एवं राजपुत क्वीनस ने सहभागिता की गई जिसमे महिला बाल विकास विभाग की टीम विजेता रही, इन्हे 5100 रू एवं ट्राफी एवं उपविजेता टीम राजपुत क्वीनस को 3100 रू. एवं ट्राफी तथा पुरूष क्रिकेट मे कुल 06 क्रिकेट टीमें क्रमशः लायन्स क्लब अलीराजपुर, फतेह स्पोर्टस क्लब अलीराजपुर, नगरपालिका इलेवन, पीजी काॅलेज आलीराजपुर, डीआरपी स्टार इलेवन, राजस्व टीम आलीराजपुर द्वारा सहभागिता की गई जिसमें से फतेह स्पोटर्स क्लब टीम विजेता रही, इन्हे 5100 रू. एवं ट्राफी एवं लायन्स क्लब अलीराजपुर उप-विजेता टीम रही, इन्हे 3100 रू. एवं ट्राफी । क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन मे सुश्री संतरा निनामा, जिला खेल अधिकारी अलीराजपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।सामुहिक नृत्यु कार्यक्रम मे कुल 05 ग्रुप क्रमशः पोरवाल ग्रुप, नवचेतना ग्रुप, डबल्युसीडी ग्रुप-ए, केषवनगर ग्रुप, डबल्युसीडी ग्रुप-बी द्वारा सहभागिता की गई जिसमे पोरवाल ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा जिसे 5100 रू. नगद राषि एवं ट्राफी, द्वितीय स्थान पर नवचेतना ग्रुप रहा जिसे 3100 रू. एवं ट्राफी एवं तृतीय स्थान पर डबल्युसीडी ग्रुप-बी रहा जिसे 2100 रू. एवं ट्राफी एवं केशवनगर ग्रुप को प्रशस्ति स्वरूप 1100 रू.प्रदान किये गये। एकल गायन में 12 प्रतियोगीयों ने सहभागिता की जिसमे प्रथम स्थान पर कविता तंवर रहे जिन्हे 1100 रू. एवं ट्राफी, द्वितीय स्थान पर ऋतु सोलंकी रहे जिन्हे 701 रू. एवं ट्राफी एवं तृतीय स्थान पर हेतल चंदेल रहे जिन्हे 501 रू. एवं ट्राफी एवं फुड स्टाॅल भी विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों द्वारा लगाये गये। 
कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन दिनांक 20 फरवरी 2020 को 6 बजे फतेह क्लब मे किया गया। निर्णायक की भूमिका मे सुश्री संतरा निनामा, जिला खेल अधिकारी एवं सुश्री सविता गामड़ रहे एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण श्रीमति सेना महेश पटेल द्वारा किया गया। आनंद उत्सव मे सहभागिता करने वाले सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि श्रीमति सेना महेश पटेल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् अलीराजपुर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल एवं श्री पुरूषोत्तम विश्नोई, आर.आई, नगरपालिका स्टाफ एवं शहर के रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर द्वारा किया गया। आभार श्री सुनिल कापडिया द्वारा माना गया।



Share on WhatsApp