पुलिस ने बस यात्री बन शातिर इनामी वाहन चोर को दबोचा



साल भर से था फरार, मप्र और गुजरात की पुलिस को थी तलाश
आशुतोष पंचोली 
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
अंतर्राज्यीय वाहन चोर और मप्र में वांछित अपराधी करम सिंह पिता सुरक्ता, ग्राम वाव को आलीराजपुर बस स्टैंड से पुलिस कर्मियों के दल द्वारा सादे कपड़ों में बस यात्री बनकर दबोच लिया गया। करम सिंह, आलीराजपुर बस स्टैंड पर कंही जाने की तैयारी में था, तभी वंही आस-पास के ठेलों और बसों के नजदीक सादे कपड़ों में बस यात्री बनकर खड़े कट् ठीवाड़ा पुलिस दल ने उसे बिना भनक लगे पकड़ लिया।

कठ्ठीवाड़ा थाना प्रभारी ईश्वर चौहान से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वाव का करम सिंह पिता सुरक्ता, जो कि अपराध क्रमांक145/19, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का वांछित होने के साथ ही गुजरात के धामा वाव (देवगढ बारिया)में मैक्स वाहन चोरी और आम्बुआ में दो दुपहिया वाहन की चोरी समेत अन्य मामलों में आरोपित था, जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा इनाम भी घोषित था।  आरोपित को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी ईश्वर चौहान, महेंद्र ठोम्बरे, शिवपाल सिंह और पुलिस दल ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक ने इनामी आरोपी को पकड़ने पर पुलिस दल को बधाई दी है। 
Share on WhatsApp