आलीराजपुर की प्रशासनिक खबरे

निर्वाचक नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का अंतिम प्रकाशन  किया गया 
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिला निर्वाचन कार्यालय अलीराजपुर में 1 जनवरी 2020 की स्थिति में निर्वाचक नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का अंतिम प्रकाशन   का कार्य शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सैयद अषफाक अली ने सभी को निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी प्रदान की। सभी को जिले में रंगीन फोटो युक्त ईपीक कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण को निर्वाचक नामावली की विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का अंतिम प्रकाशन  रते हुए सूची वितरित की गई। इस अवसर पर तहसीलदार अलीराजपुर श्री तिलवारे, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण के रूप में श्री राजेन्द्र टवली, श्री अहमद दबूक, श्री राजेन्द्र मोदी, श्री सुमेरसिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बच्चों द्वारा बनाए माॅडल्स की प्रदर्षनी का अवलोकन किया 
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार साइंस, टेक्नाॅलोजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, गणित का प्रयास स्टीम के तहत बच्चों को विज्ञान के माॅडल बनाने का प्रषिक्षण दिया गया। जिले के 6 कन्या षिक्षा परिसर एवं एकलव्य विद्यालय सेजावाडा के बच्चों और षिक्षकों ने सांइस के विभिन्न प्रकार के माॅडल बनाने का प्रषिक्षण प्राप्त किया। स्टीम एवं प्रथम संस्था के तहत विज्ञान कार्यक्रम अंतर्गत एजूकेषन प्रोजेक्ट बेस्ड वर्कषाॅप का आयोजन डाईट परिसर अलीराजपुर में आयोजित किया गया। पांच दिवसीय इस वर्कषाॅप के तहत कन्या षिक्षा परिसरों एवं एकलव्य विद्यालय सेजावाडा के कक्षा 6 एवं 7वीं के प्रत्येक विद्यालय के 8-8 बच्चों एवं इन विद्यालय के 4-4 षिक्षकों ने प्रषिक्षण में सहभागिता की। प्रषिक्षण के तहत तीन दिनों तक षिक्षकों ने विज्ञान के महत्व पर आधारित माॅडल तैयार करने का प्रषिक्षण प्राप्त किया, जिसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को उक्त माॅडल बनाने के लिए प्रषिक्षित किया। 

उल्लेखनीय बात यह है कि बच्चों को जो माॅडल बनाना बताए गए वे उनके सीलेबस से ही जुडे हुए है। प्रषिक्षण पष्चात उक्त सभी बच्चों द्वारा विभिन्न माॅडल तैयार किये गए जिनका प्रदर्षन शुक्रवार को डाईट परिसर हाॅल में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने विषेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों द्वारा बनाए गए माॅडल्स का अवलोकन किया तथा उन्होंने बच्चों के उक्त माॅडल्स के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने भी पूरे उत्साह और आत्म विष्वास के साथ बच्चों की बात सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने 30 से अधिक माॅडल का अवलोकन किया। उन्होंने प्रषिक्षित षिक्षकों से भी चर्चा की तथा उन्हें इस प्रकार के माॅडल और प्रषिक्षण अपने-अपने विद्यालय स्तर पर तैयार करने और बच्चों को माॅडल्स के माध्यम से षिक्षण प्रदान करने के विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में राज्य एसोसिएट विज्ञान प्रथम की ओर से श्री ऋषि निगम, आषीष काठपाल, नोडल अधिकारी स्टीम अलीराजपुर श्री रामानुज शर्मा, स्टीम जिला स्तरीय टीम में सदस्य धर्मेन्द्र कटारा, धर्मेन्द्र बामनिया, महेन्द्र गोयल, अरूण राजपूत, महेन्द्र निंगवाल सहित अन्य षिक्षकगण का विषेष प्रयास किये गए।  
आर्थिक सहायता स्वीकृत
अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा ने ग्राम कोटबू निवासी वेस्ता पिता भीकला 13 वर्ष की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त सहायता राषि तत्काल पीडित परिवार को वैध वारिस को प्रदान करने के आदेष दिए है। 
अवैध शराब रखने पर दो आरोपीयो को सजा
जोबट न्यायालय ने अवैध शराब रखने पर दो आरोपियों को अर्थदंड एवं न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया है। उक्त प्रकरण में आरोपी भुवान पिता नानबु भील निवासी छोटी झीरी और आरोपी मडिया पिता हबु भील निवासी थांदला को अवैध शराब अपने अधिपत्य मे रखने पर पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो के विरूद्ध अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र जोबट न्यायालय मे पेष किया, न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को 800-800 रूपये के अर्थदण्ड व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।

Share on WhatsApp