प्रशासनिक टीम ने सरकारी भुमि से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की,
नगर की जनता ने की प्रशासन की कार्रवाई की सराहना,
नपा की ओर से बुलवाए गए वीडियोग्राफर को सोमानी ने मारी थप्पड़
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज।ब्यूरो चीफ
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे भू माफियाओं के खिलाफ अभियान का असर गुरुवार को पहली बार आलीराजपुर में उस वक्त दिखाई दिया जबकि भाजपा नेता व पार्षद औच्छबलाल सोमानी के द्वारा कब्जाई गई सरकारी चरनोई भूमि को उसके कब्जे से मुक्त कर प्रशासन ने अपना सीमांकन कर खंभे लगाकर मुक्त करा ली। इस मामले को अलीराजपुर न्यूज व प्रजातंत्र अखबार ने ही सबसे पहले उठाया था और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखते हुए अपडेटेड समाचार भी दिए। जिसका नतीजा यह हुआ कि अंततः प्रशासन को सरकारी चरनोई भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई करना पड़ी। गुरुवार को पूरे प्रशासनिक व नपा के अमले ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया। हालांकि भाजपा नेता के कथित हिंदूवादी व निजी समर्थकों का भी जमावड़ा प्रशासन की कार्रवाई को बाधित करने के लिए हुज्जतबाजी करता रहा किंतु प्रशासन ने उनकी एक भी नहीं सुनी और सरकारी जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई अंततः कर दी। देर शाम समाचार लिखने तक सरकारी जमीन पर खंभे लगाने का कार्य जारी था। जब प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने की कार्रवाई कर रहा था उस दौरान सोमानी के समर्थकों ने नगर बंद करने के नारे लगाए। मौके पर नपा की ओर से बुलवाए गए वीडियोग्राफर मुकेश करमसिंह सस्तिया को भी औच्छबलाल सोमानी के द्वारा थप्पड़ मारने के आरोप लगे है। मुकेश सस्तिया ने ने इस प्रतिनिधि को मोबाईल पर दिए अपने बयान में बताया कि उसे सोमानी के द्वारा कालर पकड़कर थप्पड़ मारा है।
ये था मामला
पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे सरकारी भुमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे भाजपा पार्षद व नेता औच्छबलाल सोमानी से गुरूवार को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भुमि को
अपने कब्जे में लेकर खंभे लगाकर मुक्त करा ली है। ज्ञात हो कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने इस संबंध में गत 17 जनवरी 2020 को आलीराजपुर एसडीएम विजय मण्डलोई को पत्र के माध्यम से आदेश जारी किये थे। जिसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय मण्डलोई ने नगर पालिका परिषद आलीराजपुर को दिनांक 24 जनवरी 2020 को अपने पत्र क्रमांक/200/रीडर-2/2020 दिनांक 24.01.2020 के तहत अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देशित किया था। जिसके बाद गुरूवार 06 फरवरी 2020 को एसडीएम विजय मंडलोई,मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चैहान ने अपने पूरे प्रशासनिक अमले को साथ में लेकर आलीराजपुर स्थित भुमि सर्वे क्रमांक 25 चरनोई भूमि पर से अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर खंभे लगा दिये है। आज की इस ऐतिहासिक प्रशासनिक कार्यवाही से, सरकारी भूमि की सरेआम तथा बेतहाशा लूट में सर्वे नम्बर 24 व सर्वे नम्बर 33 प्राकृतिक नदी की लगभग 0.16 हेक्टेयर भूमि को भी मुक्त कराए जाने का रास्ता साफ हो गया हैं।
अपने कब्जे में लेकर खंभे लगाकर मुक्त करा ली है। ज्ञात हो कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने इस संबंध में गत 17 जनवरी 2020 को आलीराजपुर एसडीएम विजय मण्डलोई को पत्र के माध्यम से आदेश जारी किये थे। जिसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय मण्डलोई ने नगर पालिका परिषद आलीराजपुर को दिनांक 24 जनवरी 2020 को अपने पत्र क्रमांक/200/रीडर-2/2020 दिनांक 24.01.2020 के तहत अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देशित किया था। जिसके बाद गुरूवार 06 फरवरी 2020 को एसडीएम विजय मंडलोई,मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चैहान ने अपने पूरे प्रशासनिक अमले को साथ में लेकर आलीराजपुर स्थित भुमि सर्वे क्रमांक 25 चरनोई भूमि पर से अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर खंभे लगा दिये है। आज की इस ऐतिहासिक प्रशासनिक कार्यवाही से, सरकारी भूमि की सरेआम तथा बेतहाशा लूट में सर्वे नम्बर 24 व सर्वे नम्बर 33 प्राकृतिक नदी की लगभग 0.16 हेक्टेयर भूमि को भी मुक्त कराए जाने का रास्ता साफ हो गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि सोरवा नाका क्षेत्र में नदी के साथ ही ग्रीन बेल्ट व चरनोई की सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पुलिया व रिटर्निंग वाल निर्माण के आदेश की आड़ में लगभग 10 करोड़ रूपये मूल्य की सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ नागरिक जागरूक मंच के अध्यक्ष व पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन ने 24 दिसंबर 19 को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आवेदन दिया था। जिसकी जाँच तत्कालीन एसडीएम संजीव पांडे ने राजस्व की टीम बना कर की थी। जाँच में शिकायत पूर्णतः सही पाई गई थी, तत्पश्चात कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर सरकारी भूमि के सर्वे नम्बर 24, 25 व 33 सरकारी नदी की भूमि पर कब्जाई गई लगभग 31000 वर्गफीट से कब्जा हटाने हेतु विधिवत कार्यवाही करने के लिये आदेश पत्र जारी किया था। शिकायत कर्ता विक्रम सेन ने प्रशासन की इस कार्यवाही की शुरुआत पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत दो साल पहले मुर्तजाअली बोहरा के द्वारा भी की गई थी। मुर्तुजा बोहरा ने बताया कि प्कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से जिस ढंग से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है। उस की वजह से ही यह मामला विक्रम सेन द्वारा जिला प्रशासन के सामने उठाया गया और सरकार को करीब 4-5 करोड़ रुपए की भूमि वापस अपने कब्जे में मिल पाई है। सोमानी के द्वारा उक्त चरनोई भूमि पर कालोनी काट कर पक्का सीसी रोड़ भी बना दिया गया था जिसे अभी तोड़ा नहीं गया है। अब यह देखना गौरतलब होगा कि प्रशासन आगे की कार्रवाई कब करता है।
अब परदे के पीछे की कहानी पढ़िए
वास्तव में प्रशासन की कार्रवाई के पूर्व इस पूरे मामले में कई सारे खेल हुए है। जिनका जानना अलीराजपुर की जनता के लिए बेहद जरुरी है। अभी तक तो यह मामला जनहित, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, हिंदूओं की आस्था व शरीर शौष्ठव के केंद्र श्री पवनपुत्र व्यायामशाला के तोड़ने व उसे बनाने में विरोध के प्रति विरोध का था। किंतु जिस ढंग से खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह आज जो घटनाक्रम हुआ है नगर हित मंे अब कई खुलासे सीरीयल ब्लास्ट की तरह करना जरुरी हो चुके है।
वर्तमान में हुूए इस मामले की जिसमें कि कब्जाई सरकारी जमीन को बचाने के लिए अपने सारे नीति, नियमों, पार्टी सिद्धांतों व अपने निजी स्वार्थो के चलते आलीराजपुर जिले ही नही वरन झाबुआ जिले के जनप्रतिनिधियों के पास भी कई बार पहंुचे और अपने दूतों को भी भेजा और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह से अपनी करतूतों को अंजाम दिया। हालांकि गुरुवार को आयोजन की स्क्रीप्ट भी बुधवार की रात को लिखी जा चुकी थी। समझाईश दे दी गई थी कि आपकों मौके पर नहीं जाना है किंतु उसके बावजूद भी नेता बाज नहीं आए और पहंुच गए मौके पर अपनी टीम मंडली के साथ। फिर क्या हुआ ये नगर की वहां पहंुची जनता को मालूम है।
एसडीएम विजय मंडलोई की आज जितनी तारिफ की जाए वह कम है। एक सुलझे हुए प्रशासनिक अफसरों की तरह उन्हौंने मौके पर विवाद की स्थिती निर्मित होने के बावजूद भी संयम से काम लेकर सभी पक्षों को शांत किया और अपने प्रशासनिक दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन किया। पुलिस प्रशासन की ओर टीआई दिनेश सोलंकी ने पूरे पुलिस स्टाफ व नपा की ओर सीएमओ संतोष चैहान सहित नपा की पूरी टीम ने राजस्व विभाग के तहसीलदार तिलवारेजी, आरआई संजय वसुनिया की पूरी टीम ने आज शानदार व सराहनीय कार्य किया है।
अगली किश्त में पढ़िए राजनीति में पराभाव के दौर में कैसे पहंुचा एक नेता, तो बने रहिए अलीराजपुर न्यूज के साथ।