खंडवा बड़ौदा मार्ग पर सिनेमा चौराहा पर स्थित डीपी को 23 जनवरी को होगी शिफ्ट

नपा ने दिया डीपी हटाने का ठेका, खंडवा बड़ौदा मार्ग का चौराहा  होगा चौड़ा,
चार घंटे तक बिजली सप्लाय रहेगी बंद 
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिला मुख्यालय के बीच से गुजर रहे अंतर प्रांतीय राजमार्ग खंडवा बड़ौदा पर स्थित सिनेमा चौराहा   पर अब बार बार यातायात बाधित होने की समस्या से निजात मिलने वाली है। नपा परिषद में डीपी हटाने के लिए निविदा आमंत्रित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद। नपा ने इस मामले में तत्परता से निविदा आमंत्रित की और डीपी हटाने का ठेका दे दिया है। ठेकेदार द्वारा 23 जनवरी से डीपी हटाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा। जिसके चलते दिनांक 23 जनवरी को सिनेमा चौराहा से लगे हुए क्षेत्रों में बिजली सप्लाय बंद रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त डीपी का हटाने के बाद से सिनेमा चौराहा  चौड़ा हो जाएगा। हालांकि डीपी हटाने के बाद यहां पर स्थित लोनिवि के कार्यालय की बाउंड़ीवाल को भी हटाकर उसके समीप लगे दो पेड़ों को भी कटवाना पड़ेगा। इसके बाद ही चौराहा चौड़ा होगा। वर्तमान समय में इस चौराहा  से होकर खंडवा बड़ौदा मार्ग का पूरा यातायात दिनभर गुजरता है। जिससे आए दिन यहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होती हैं। इस मामले को कई बार उठाने के बाद और कलेक्टर महोदय को आवेदन निवेदन करने के बाद इसे नपा को सुपुर्द कर दिया गया। नपा की ओर से डीपी हटाने का ठेका दे दिए जाने से अब इस चौराहा   पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस काम के लिए नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने विशेष तौर पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता की ओर मिले निर्देशों के बाद तत्परता से कार्यवाही की और इस कार्य में रुचि लेकर काम किया। जिसके फलस्वरुप अब सिनेमा चौराहा   चौड़ा होगा।

नपा ने सिनोमा चौराहा   के समीप की डीपी को हटाने के ठेके की दर 5 लाख थी जो कि 13 प्रतिशत अबोव पर स्वीकृत हुई है। ठेका सुभाष मालवी ने लिया है। दो दिनों में डीपी हटाने का काम आरंभ होगा और डीपी को नपा कार्यालय की बाउंड्रीवाल के अंदर शिफ्ट किया जाएगा।
-संतोष चौहान सीएमओ नगरपालिका परिषद

खंडवा वडोदरा मार्ग पर स्थित सिनेमा चौराहा   पर स्थापित डीपी को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। जिसके कारण 23 जनवरी गुरूवार को सुबह 8 से 12 बजे तक शहर के प्रतापगंज मार्ग, सिनेमा चौराहा  , पशु चिकित्सालय रोड, सेमलपाटी, मुर्गी बाजार व बस स्टैंड का कुछ क्षेत्र, जिला जेल व कोर्ट रोड, कलेक्टर व एसपी बंगला क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
-एचपी डावर डीई बिजली कंपनी।   

Share on WhatsApp