आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
जनसुनवाई में प्रशासन को झूठी शिकायत करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग का आवेदन अलीराजपुर जिलाधीश के नाम से एस डी एम श्री सैयद अशफाक अली को विक्रम सेन पूर्व उपाध्यक्ष नपा परिषद अलिराजपुर ने दिया। आवेदन में प्रशासन को झूठी शिकायत करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। आवेदन में बताया गया हैं की जिले में जनसुनवाई की योंजना का क्रियान्वयन बेहतर तरिके से लोगों को इंसाफ दिलाने हेतु हो रहा हैं। वही कई लोग इससे संतुष्ट नहीं होने पर आनलाइन मुख्यमंत्री की म.प्र जनसुनवाई योजना में भी शिकायत फारवर्ड करते हैं, जहां से संबंधित अधिकारियों को तत्काल कडे दिशा निर्देश अनुसार समय सीमा में त्वरित कार्यवाही करनी होती हैं। इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी तब बड़े परेशान होते है, जब शिकायत झुठी होती हैं या उसके कई तथ्य गलत होते हैं। वही समयसीमा में शिकायत का निराकरण नहीं होने पर शासकिय अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही भी उच्च अधिकारी करते है।
कुछ लोग गलत शिकायते कर संबंधित व्यक्ति तथा प्रशासन को हैरान परेशान करते है। ऐसी गलत शिकायत करने वालों के खिलाफ शासकीय स्तर पर एक्शन नहीं लिये जाने के प्रावधान से इसकी नियमितता बनी हुई हैं।
जिलाधीश से इस आवेदन में मांग की गई है की आपके कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में आई शिकायत तथा आलिराजपुर जिले से आनलाइन मध्यप्रदेश जनसुनवाई में की गई शिकायत जॉच में झुठी या फर्जी तथ्यों वाली पाई जाये तो शिकायत कर्ता के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान जिला स्तर पर सुनिश्चित किया जाये। इससे झुठी शिकायत कर्ताओं पर भी रोक लगेगी औंर ऐसी शिकायत में उलझा प्रशासनिक अमले का समय भी खराब नहीं होगा।