एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर होगा आंदोलन,
मंगलवार को सोंडवा विकासखंड रहेगा बंद
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
जिले के सबसे बड़े सोंडवा विकासखंड में तैनात एसडीएम राजेश मेहता की कार्यप्रणाली से सोंडवा विकासखंड में व्यापक असंतोष फैला हुआ है। एसडीएम मेहता के द्वारा आए दिन जांच अभियान के नाम पर विकासखंड के ग्रामों में दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले मंझले व छोटे दुकानदारों को परेशान कर उनसे अवैध वसूली कर रहे है। जिससे दुकानदारों आदि में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है। एसडीएम राजेश मेहता के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत स्तर व जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों और अपने मातहत कर्मचारियों को भी आए दिन परेशान किया जा रहा है। इन्हें हटाने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर से की है साथ ही यह भी चेताया कि यदि इन्हें दो दिनों में नहीं हटाया तो मंगलवार को सोंडवा विकासखंड विरोध स्वरुप बंद रहेगा और कलेक्टोरेट कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन भाग लेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेश पटेल ने यहां जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि ये एसडीएम राजेश मेहता जहां पर भी पदस्थ रहे है ये विवादित रहे है इनका कार्यव्यवहार असंतोषपूर्ण रहा है। इसके पूर्व ये आजादनगर में पदस्थ थे वहां भी इन्हौंने व्यापारियों, दुकानदारों आदि नागरिकों को बहुत परेशान किया था। इनके द्वारा आजादनगर में एसडीएम रहते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री कांतिलाल भूरियाजी से भी अपमानजनक व्यवहार किया गया था। इसकी शिकायत पर ही इन्हें आजादनगर से हटाया गया था। अब सोंडवा में आने पर ये अपना आचरण और व्यवहार नहीं बदल रहे है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में इनके खिलाफ व्यापक असंतोष पनप रहा है। इनके द्वारा आए दिन दुकानदारों व व्यापारियों को डराया धमकाया जा रहा है। धमकाने की आड़ में इनके द्वारा वसूली के गोरखधंधों को अंजाम दिया जा रहा है। इनके खिलाफ अधीनस्थ कर्मचारियों में भी नाराजगी है। सोंडवा विकासखंड के भ्रष्ट अधिकारियों को एसडीएम द्वारा श्रेय दिया जा रहा है ये उन्हें अपने साथ लेकर घूम रहे है। यह सब जानकारी जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं देकर भ्रष्ट अफसरों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

श्री पटेल ने मांग की है कि ऐसे अफसरों को जिले से बाहर किया जाए अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी। इनके द्वारा अवैध कार्य बंद नहीं किए गए तो इनका जुलूस निकाला जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि इस प्रकार की मनमानी करने वाले भ्रष्ट अफसरों को मैदानी क्षेत्र में ड्यूटी कराने से कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। जो कि असहनीय हैं। ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कांग्रेस कार्रवाई करेगी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल हनी को भी अवगत कराया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम माहेश्वरी डी साब, कांग्रेस नेता खुर्शीदअली दिवान, अनिल थेपड़िया, अनूप सोमानी, सुनिल डुडवे आदि उपस्थित थे।
सोंडवा एसडीएम श्री मेहता पर लगे आरोपों की प्रतिक्रिया के लिए अलीराजपुर न्यूज ने जब उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
सोंडवा एसडीएम श्री मेहता पर लगे आरोपों की प्रतिक्रिया के लिए अलीराजपुर न्यूज ने जब उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।