श्याम त्रिवेदी
झाबुआ । ब्यूरो चीफ
झाबुआ जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर इंदोर – अहमदाबाद राश्टीय राजमार्ग क्र 47 पर बीती रात दो वाहनो की टक्कर मे पति-पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई ओर तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय मे किया जा रहा है। मृतक सिंगरोली जिले के बताए जा रहे है।
एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने बताया कि झाबुआ थानाअंतर्गत ग्राम पांच का नाका पर रात ढाई बजे इंडिका कार क्र जीजे 01 एचएफ 1733 ओर आयशर वाहन क एमपी 09, जीएच 0204 की टक्कर हो गई । दुर्घटना मे कार मे सवार अनिल पिता बाला केवट 35 निवासी सिंगरोली, पत्नी रन्नु 30 ओर दो माह के बच्चे की मौत हो गई। कार मे सवार तीन अन्य घायल हो गए जिनका उपचार जिला चिकित्सालय मे किया जा रहा है। यह सभी अहमदाबाद से सिंगरोली जा रहे थे। आयशर वाहन पिथमपुर से अहमदाबाद जा रहा था। दुर्घटना के बाद आयशर वाहन का डायवर वाहन छोडकर घटना स्थल से भाग गया। वाहन का क्लिीनर शिवनायण घायल हो गया। दोनो वाहनो को जप्त कर पिटोल पुलिस चोकी पर रखा गया है। पुलिस ने आयशर वाहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 ओर 304 मे मामला दर्ज किया जा रहा है।