कांग्रेसजनों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन,
आलीराजपुर में 3 बजे के बाद खुल गई दुकानें
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
कांग्रेस के भारत बंद आव्हान का असर आलीराजपुर जिले में भी देखा गया। पूरे जिले में बंद सफल रहा। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने बैलगाड़ी और साइकल चलाकर रैली में प्रदर्शन किया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के ज्ञापन सौंपने के बाद अपरान्ह 3 बजे के बाद से बाजार की अनेक दुकानें खुल गई। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के तहत जिले में बंद का दोपहर तक व्यापक असर देखा गया। दोपहर एक बजे करीब बस स्टेंड पर कांग्रेसजन एकत्रित हुए और यहां से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। बस स्टेंड पर पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन भी किया गया। जिले के जोबट, सोंडवा, भाबरा आदि स्थानों पर भी बंद का मिला जुला असर रहा।
बैलगाड़ी के दिन फिरे
बस स्टेंड पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल दोनों एक बैलगाड़ी पर चढ़े और बैलगाड़ी चलाते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लिया। इनके पीछे विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल भी एक अन्य बैलगाड़ी पर चढ़े और प्रदर्शन करते हुए निकले। इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बामनिया, कांग्रेस नेता राजेंद्र पटेल बाबू, पूर्व पार्षद ओम सेठ राठौर, सोनू वर्मा आदि प्रदर्शन में साइकल चलाते हुए शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं को बैलगाड़ी पर बैठा देखकर नागरिकों ने कहा कि अब तो बैलगाड़ी व साइकल के दिन फिर जाएंगे। अब इनका इस्तेमाल शायद बढ़ जाए।
अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेसजनों की बंद के दौरान निकली रैली कलेक्टोरेट पर जाकर समाप्त हो गई। यहां पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल व नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पश्चात कांग्रेस नेताओं ने अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन सौंपा।
क्या है ज्ञापनः
केंद्र व राज्य शासन में जब से भाजपा काबिज हुई है। तब से अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आईल के दाम कम होने के बावजूद भी वर्तमान सरकार से किसी भी प्रकार से पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में कमी नहीं कर रही है। सरकार द्वारा टैक्स में वृद्धि कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को आजतक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। इसी तरह से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इनके दामों में भारी वृद्धि कर आम जनों का जीना दूभर कर दिया है। वही दूसरी ओर राज्य सरकार द्वार वैट टैक्स के नाम पर भारी टैक्स वसूल किए जाने से आमजनों, मध्य वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर्स, छोटे व मध्यम व्यापारियों को महंगाई के बोझ से अत्यधिक सामना करना पड़ रहा है। दैनिक जरुरतों की वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों से सभी नागरिकों का बजट बुरी तरह से बिगाड़ दिया है। गत लोकसभा चुनाव के पूर्व घरेलू गैस की कीमत 400 रुपए प्रति सिलेंडर थी जो कि आज सितंबर 2018 में 870 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। क्रूड आईल के दाम इन दिनों लगातार कम होने के बावजूद भी इसी तरह कि मूल्य वृद्धि करना आम जनता के साथ अन्याय है। युपीए सरकार के समय पेट्रोल 70 रू प्रति लिटर था जो आज 86 रू प्रति लीटर हो गया है, तथा डीजल 55 रू प्रति लीटर था जो आज बड़कर 75 रू प्रति लीटर हो गया है।वर्तमान प्रधानमंत्री यदि शासन स्तर पर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतो में नियंत्रण नही कर सकते है तो उन्हे पद पर रहने का कोई अधिकार नही है उन्हे शीघ्र ही पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
जीएसटी के अतंर्गत लाए पेट्रोल-डीजल
ज्ञापन में बताया गया कि बडती मंहंगाई की चिंता के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी बार बार केन्द्र सरकार से यह मांग कर रही है कि पेट्रोल व डीजल की कीमते जीएसटी के अंतर्गत लाई जावे ताकि आम जनता को 10 से 15 रूपये प्रति लिटर की राहत मिल सके। केन्द्र सरकार के इन जनहितैषी मांगो को अनदेखा करने के विरोध में आज 10 सितंबर 2018 को भारत बंद किया जा रहा है, जिसका समर्थन देश की जनता भी कर रही है, और क्यों ना करें आज बड़े से लेकर छोटे व्यापारी, किसान बन्धु, मध्यम एवं गरीब वर्ग के आम जन मंहगाई की मार से परेशान है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि आम जनता की उचित मांगों को हल नही करने वाली ऐसी गुंगी बहरी सरकार को तुरंत बर्खास्त करें एवं निर्देश देवे की शीघ्र ही पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को नियंत्रित कर कम करे।
ये थे उपस्थितः
कांग्रेस के आज के बंद प्रदर्शन व रैली में पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी डी साब, मनीष मामा, प्रवक्ता राहुल परिहार, सर्वेश सिसौदिया, श्याम राठौड़ सैंडी, शमशेरसिंह पटेल, बारिक कुरैशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कार्यकर्ता आदि शामिल हुए।
5 दिन में दूसरी बार रहा बंद
ज्ञात रहे कि गत 6 सितंबर को भी सपाक्स के आव्हान पर केंद्र सरकार द्वारा एट्रोसिटी एक्ट में किए बदलाव पर भारत बंद के दौरान आलीराजपुर जिला बंद रहा था। आज कांग्रेस के आव्हान पर जिला बंद रखा गया। इस प्रकार से मात्र पांच दिनों में दो बार बंद के आयोजन हो चुके है।