श्री कृष्ण राधा के रुप में सजे दषा वैष्णव पोरवाड़ के बच्चें

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर। ब्यूरो 
 जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री दषा वैष्णव पोरवाड़ समाज महिला द्वारा दो दिवसीय आयोजन समाज भवन में रखा गया। जिसमें प्रथम दिन झांकी सजाओं व भजन किर्तन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी बनाई गई व दूसरे दिन बच्चों के लिए कार्यक्रम रखे गए।

उसमें चार साल तक के बच्चों के लिए राधा कृष्ण रुप सजो प्रतियोगिता रखी गई। इसी दिन 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री बद्रीलाल गुप्ता और सचिव श्रीमती ज्योति सुभाष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व बच्चें आदि उपस्थित थे। यह जानकारी महिला मंडल की मीडिया प्रभारी बबीता दिलीप गुप्ता ने दी।

Share on WhatsApp