आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जब 2003 में कार्यभार संभाला
था तो चारो और अंधेरा और आम नागरिकों में हताशा का वातावरण था प्रदेश में रहने वाले
लोग यह सोचते थे की हम क्यों मप्र के निवासी है क्योंकी कांग्रेस के शासन में जनता
इतनी त्रस्त हो चुकी थी की वह इस बात का रास्ता देख रही थी की अबकी बार यदि चुनाव हुए
तो वह विकल्प के रूप में भाजपा को चुनेंगे और जनता ने ऐसा किया भी, जब भाजपा का शासन
प्रदेश मे आया तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी लेकिन मजबुत इरादो के साथ जनता
की सेवा के संकल्प को लेकर हमने कार्य करना प्रारंभ किया और प्रदेश को विकास के मार्ग
पर ले आए। जिसके बाद जनता ने 2008 और 2013 मे भी भाजपा को इसीलिए चुना क्योंकी जनता
विकास कार्य करने वाले जनहितेषी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ थी, आज जो विकास
हमने किया है वह विधानसभा चुनाव के बाद भी निरंतर जारी रहेगा क्योंकी जनता भाजपा के
साथ है। यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने ग्राम अठावा में संबल योजना के
तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहीं। इस दौरान मंच पर
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, पार्षद कांतिलाल राठौड़ मौजूद थे।
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं। |
गरीब की जिंदगी में आएगा बदलाव
रविवार को विधायक नागरसिंह चौहान अपनी विकास यात्रा के तहत ग्राम
लोढनी, अठावा, बिछोली, गाता एवं डाबड़ी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार
द्वारा चलाई जा रही संबल योजना की जानकारी देते हुए कहा कि संबल योजना का यह कार्ड
गरीबो के जीवन में परिवर्तन करने वाला कार्ड है इस कार्ड के माध्यम से किसी भी गरीब
को 200 रूपए से अधिक बिजली का बिल आने पर बिजली बील की अतिरिक्त राशि माफ होगी। वहीं
व्यवसाय करने के लिए भी सालाना 5 प्रतिशत की दर पर बैंक द्वारा ऋण प्राप्त होगा। विधायक
चौहान ने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से बिमारी का पुरा इलाज मुफ्त में होगा एवं बच्चों
को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षित करने का पैसा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि आज गरीब का बच्चां भी संबल योजना के तहत डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर बन सकता
है।
![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक चौहान।
कांग्रेस के नेताओं से पुछे क्षेत्र के लिए क्या किया
अपने संबोधन में विधायक चौहान ने कहा कि अब चुनाव का समय आ गया
है इसलिए कांग्रेस के नेता भी आप लोगों के बीच मे आकर आप लोगों को झूठ बोलकर बरगलाने
का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा के शासन में सैंकड़ो योजनाओं के माध्यम से
आपको लाभ मिला है लेकिन जब कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया व कांग्रेस के नेता आपके
बीच आए तो उनसे यह पुछना की उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया गया
है। विधायक चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की बेहतर
व्यवस्था कर भाजपा सरकार ने आम गरीबो के जीवन में खुशहाली लाई है अन्यथा आप अपने बुजूर्गो
से पुछो की कांग्रेस के शासन में जब क्षेत्र का विकास नहीं हुआ था तब वे कितनी परेशानियों
से रहते थे और कैसे अपना जीवन यापन करते थे।
बिजली ने दी क्षेत्र के विकास को गति
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा मुझे खुशी
है कि आज गांव गांव और फलियो फलियो में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण
के माध्यम से बिजली पहुंचाई गई है यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्ध्यिों मेंसे एक
है। उन्होंने कहा कि पहले पानी तो उपलब्ध रहता था लेकिन बिजली नहीं होने के कारण किसान
खेती नहीं कर पाता था लेकिन अब परिस्थितिया बदली है और किसान गर्मी की खेती भी करता
है। विधायक चौहान ने कहा कि संबल योजना कार्ड मे पंजीयन जिस व्यक्ति का होगा उसे दुर्घटना
में घायल होने पर एक लाख रूपए और मृत्यु होने पर चार लाख रूपए की सहायता सरकार द्वारा
दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संबल योजना का यह कार्ड हमारे सुख दुख का लायसेंस है।