आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आलीराजपुर की जनता कैलाश के निवासी भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुपों से एकाकार हुई। पंचेश्वर धाम शाही सवारी आयोजन समिति की मेहनत सफल रही और हजारों की संख्या में शाही सवारी को देखने के लिए पूरे नगर के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।शाही सवारी जब बाहरपुरा में पहुंची तो अचानक से हल्की बारिश होना आरंभ हो गई। अंतिम श्रावण सोमवार को नगर की प्रजा का हाल जानने निकले पंचेश्वर महादेव का इंद्र देवता ने भी बारिश से स्वागत किया। इसके बाद भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके और बारिश के दौरान भी भीगते हुए शाही सवारी में धूमधाम से निकले। भजनों पर युवाजन झूमते नाचते रहे भोलेनाथ का जयकारा लगाते रहे।
एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
शाही सवारी में एक से बढ़कर एक भावमय प्रस्तुतियां दी गई। जहां जहां से भी शाही सवारी निकली वहां पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब दिखाई दिया। अपरान्ह 3 बजे करीब पंचेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी आरंभ हुई। नगर के सभी प्रमुख स्थानों व मार्गों पर नगर के सभी समाजों की ओर से भव्य स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया।
शाही सवारी में ये आयटम रहे चर्चित
शाही सवारी में मध्यप्रदेश व बाहर के राज्यों की संस्कृति की विभिन्न प्रस्तुतीयां कलाकारों के द्वारा दी गई। बाबा भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी में हाथी, घोडे, दरबार बैंड गुजरात, महांकाल नृत्य दल सिरसा हरियाणा, ओपन डिजिटल लाईटिंग के साथ डीजे, राजशाही उत्कृष्ट लाईटिंग के साथ झूमर सहित अन्य कई आकर्षण रहे जिसे देखकर जनता दंग रह गई। सबसे ज्यादा भीड़ बस स्टेंड प्रांगण पर उमड़ी जहां पर महांकाल नृत्य दल सिरसा हरियाणा के कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुती से समां बांधा।
शाही सवारी पंचेश्वर मंदिर से दोपहर तीन बजे शुरू होकर टाकीज चोराहा, हाटगली, स्टेंट बैंक आॅफ इण्डिया से रणछोड़राय मंदिर, बस स्टेण्ड, नीमचैक, पोस्ट आफिस, रामदेव मंदिर, चर्च चोराहा, दाहोद नाका पेट्रोल पम्प होते हुए वापस पंचेश्वर धाम पर पहुंच कर समाप्त हो गई। शाही सवारी का नगर के रणछोडराय मन्दिर,बस स्टैंड चैराहा नीम चैक, पोस्ट आफिस चैराहा, झंडा चौक, रामदेव मन्दिर चैराहा व पंचेश्वर महादेव मन्दिर पर भव्य स्वागत किया गया। आदिवासी समाज, असाड़ा राजपूत समाज ने बस स्टेंड पर स्वागत किया। गोपाल मंदिर पर ब्राह्मण समाज,पोरवाड़ समाज ने पोस्ट आफीस चैराहे पर, राठौड़ समाज ने रामदेव मंदिर पर स्वागत किया। इसके अलावा अन्य समाजों व संगठनों ने भी स्वागत किया।
वालीपुर से योगेशजी महाराज भी पधारे
शाही सवारी में वालीपुर सरकार पुज्य गुरूदेव श्री योगेश जी महाराज भी शामिल मिल हुए और पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं और आम जनता को आशीर्वाद प्रदान करते रहे। शाही सवारी में महिलायें, युवतियों एवं मातृ शक्ति ने भी उत्साह से भाग लिया। युवतियों ने साफा पहनकर शाही सवारी को चार चांद लगा दिए। सभी मातृ शक्ति केसरिया एंव पीले वस्त्र (साड़ी) व सलवार कुर्ता चुन्नी व साफा धारण करके शाही सवारी में शामिल हुई। शाही सवारी में आदिवासी समाज की युवतियां भी पारम्परिक ड्रेस व साफे में शामिल हुई। नगर के भाजपा व कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी साफे पहनकर शामिल हुए।
यादगार रहेगी शाही सवारी
इस साल की शाही सवारी बहुत ही यादगार व स्मरणीय रहेगी। आयोजन समिति के सभी सदस्यों खासकर युवाओं ने साफे और धोती पहनकर आयोजन में चार चांद लगा दिए। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। डीजे पर बज रही भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करती युवाओं की टोलीयां शिवजी के भक्ति प्रेम में रंगी हुई नजर आई। पूरे नगर ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
आदिवासी समाज की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि श्रावण के अंतिम सोमवार को पंचेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर शाही सवारी के साथ निकले जिसमे सभी समाज जनो द्वारा स्वागत किया लेकिन आदिवासी समाज के लगभग 500 कार्यकर्ता शाम 5 बजे बस स्टेंड पहुचे जहा एक स्वागत गेट लगाया गया जिस पर आदिवासी समाज जिला अलीराजपुर आपका स्वागत करता है लिखा तो एक ओर आदिवासी महिला मण्डल का भी बेनर लगा था, करीब 2 घण्टे तक समाज जनो बस स्टैंड पर महादेव का इंतजार कर यात्रा में शामिल कावड़ियों ओर कार्यकर्ताओ का फूल बरसाकर स्वागत किया, शाही सवारी में विराजित महादेव की पूजा अर्चना समाज की महिलाओं द्वारा आरती की थाली लेकर की ओर पुष्प वर्षा की गई इस दौरान बोल बम-हर हर महादेव,के नारे लगते रहे,200 टीशर्ट धारी कार्यकर्ताओ द्वारा बस स्टेंड पर भीड़ को नियंत्रित करने और अनुशाशन बनाये रखने का काम किया।
आदिवासी समाज के स्वागत स्टेज ओर जिले के प्रमुख सभी जनप्रतिनिधि पहुचे जिसमे विधायक श्री चौहान अपने साथियों किशोर शाह,रितु डावर के साथ पहुचे,महेश पटेल,सेना महेश पटेल शाही सवारी के स्वागत के लिए जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह चौहान ओर मुकेश पटेल भी मंच पर पहुचे ओर हर-हर महादेव के नारे लगाए और समाज के कार्यकर्ताओं के साथ काफी समय खड़े रहकर फ़ोटो खिंचवाई ओर बातचित की उसके बाद महाकाल का स्वागत कर पुजा अर्चना की। इस दौरान समाज के लोग बढ़ते गए और लगभग 1 हजार समाज जनो के साथ भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान आकास जिला अध्यक्ष तेरसिंह मण्डलोई,अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष-रतनसिंह रावत,नितेश अलावा,आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा,महासचिव भंगूसिंह तोमर,राजेन्द्र रावत,जितेंद्र चौहान,सुनील डुडवे,सुरेंद्र चौहान,भुवान भाबर विक्रम चौहान,अरविंद कनेश,मुकेष रावत,रितु लोहारिया,अजय किराड़,सालम सोलंकी,आदिवासी महिला मंडल अध्यक्षीक़ा प्रीति डावर, सरस्वती तोमर,गुलाबी तोमर,शीला आहरीय,बिरज चौहान,ऋषिका वसावा,गायत्री तोमर,विद्या डुडवे सहित काफी संख्या में समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।