पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी एवं जिले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खापडे को दी श्रद्धांजलि

आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो  
अटल जी-अमर रहे, भारत माता की जय, के नारों के साथ, देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक़्ता ओर कवि अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम दिल्ली के AIMS में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।,जिसके नाद सम्पूर्ण भारत देश मे शोक की लहर चल रही है,।7 दिन का राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया जिसके चलते आज आलीराजपुर जिले में भी सभी सरकारी कामकाज बन्द रहे,ओर जगह जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी किये गए आलीराजपुर जिले के सामाजिक संगठनों द्वारा भी रविवार  शाम 7 बजे महानायक टंटया मामा भील चौराहे(दाहोद नाके)पर समाज जन एकत्रित हुए ओर प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर,मोमबत्तिया जलाई ओर एक सन्देश देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।साथ ही आलीराजपुर खाद्य विभाग जोबट में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के पद पर कार्यरत आदिवासी समाज के विचारक ओर आकास/ अजाक्स के सदस्य दिनेश कुमार खापड़े जी की खंडवा बड़ोदा हाइवे पर लक्ष्मणि के समीप रोड एक्सीडेंट में मौत होने  पर आदिवासी समाज आलीराजपुर ने उनकी दिवांगत आत्मा की शाँति के लिए भावुक श्रंद्धाजलि अर्पित की ।इस दौरान आदिवासी नारी शक्ति/अजाक्स/आकास/जयस/acs के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on WhatsApp