आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
श्रावणमास के अंतिम सोमवार 20 अगस्त को भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी बड़ी धूम-धाम से नगर के मुख्य मार्ग पर निकाली जाएगी। इस संबंध में पंचेश्वर मंदिर प्रांगण पर पांच बार महिला व पुरूषों की विशाल बैठक सम्पन्न हो चुकी है। पंचेश्वर धाम समिति के सानिघ्य में आयोजित इस यात्रा की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेड़िया ने बतया कि शाही सवारी पंचेश्वर मंदिर बाहरपुरा से दोपहर तीन बजे शुरू होकर टाकीज चोराहा जावेगी। वहाॅ से हाटगली, स्टेंट बैंक आॅफ इण्डिया से रणछोड़राय मंदिर, बस स्टेण्ड, नीम चौक, पोस्ट अफिस, रामदेव मंदिर, चर्च चौराहा, दाहोद नाका पेट्रोल पम्प होते हुए वापस पंचेश्वर धाम पर पहुंच कर समापन होगा। यहाॅ पर महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण होगा। शाही सवारी में मध्यप्रदेश व बाहर के राज्यों की संस्कृति की विभिन्न प्रस्तुतीयां दी जावेगी। बाबा भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी में हाथी,घोडे,दरबार बैंड गुजरात, महाॅकाल नृत्य दल सिरसा हरियाणा, ओपन डिजिटल लांईटिग के साथ डीजे, राजशाही उत्कृष्ट लाईटिगं के साथ झूमर सहित अन्य आकर्षण होंगे। नगर के रणछोडराय मन्दिर,बस स्टैंड चौराहा नीम चैक, पोस्ट आफिस चैराहा, झंडा चौक, रामदेव मन्दिर चैराहा, व पंचेश्वर महादेव मन्दिर पर विशेष प्रस्तुतियां होगी।
श्री बेड़िया ने बताया कि शाही सवारी में वालीपुर सरकार पुज्य गुरूदेव श्री योगेश जी महाराज भी शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शाही सवारी में महिलाये व युवतिया एवं मातृ शक्ति भी हजारों की संख्या में भाग लेंगी। सभी मातृ शक्ति केसरिया एंव पीले वस्त्र (साडी) व सलवार कुर्ता चुन्नी व साफा धारण करके शाही सवारी में शामिल होंगी। इस बार शाही सवारी में आदिवासी समाज की युवतियां भी पारम्परिक ड्रेस व साफे में शामिल होंगी। पूरे शाही सवारी में जल की व्यवस्था समिति की तरफ से की गई है। शाही सवारी के पीछे बुजुर्ग महिलाये एवं छोटे बच्चों के लिये बस की व्यवस्था की गई है। पुरूष एवं युवाओं की टोली रंगीन पारम्पारिक वेशभूषा धोती कुर्ता एवं साफा केसरिया टुपट्टा के साथ सवारी में शामिल होंगे।इस आयोजन में ब्राहाण समाज, माहेश्वरी समाज, आदिवासी समाज ,वाणी समाज, जैन समाज, राठौड़ समाज, स्वर्णकार समाज, दशा वैष्णव समाज, माली समाज, प्रजापत समाज, सेन समाज, धोबी समाज, देववंशीय लौहार समाज, कुमरावत समाज, महाराष्ट्रीय समाज परिहार समाज एवं समस्त हिन्दू समाजगण शामिल होंगे। इस आयोजन के निमत्रण के लिये पंचेश्वर महादेव मन्दिर से विशाल वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकलकर वापस पंचेश्वर धाम पहुंचकर समाप्त हो गई।