विधायक नागरसिंह चौहान व भाजपा नेताओं ने सहयोग निधि की संग्रहित

आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो 
स्वतंत्रता दिवस के दिन बुधवार दोपहर में नगर के नागरिक उस समय अचानक चैंक गए जब क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान , रतलाम संसदीय लोकसभा संयोजक किषोर शाह, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू सेठ, भाजपा नेता भदु भाई पचाया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष निलेष जैन पप्पू, पार्षद रितेष डावर, मोंटू शाह, रिंकेष तंवर, अंकित शाह, गिरिराज मोदी सफेद झक ड्रेस में नगर की सड़कों पर समूह में निकले। मामला था विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आम जनता से पार्टी फंड के लिए सहयोग निधि संग्रहित करना। भाजपा नेताओं ने बताया कि आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से करीब 25 लाख रुपए पार्टी फंड के लिए सहयोग निधि संग्रहित करने का टारगेट दिया गया हैं। बुधवार दोपहर में बस स्टेंड से आरंभ हुए सहयोग निधि संग्रहण कार्यक्रम के दौरान बस स्टेंड दुकानदार, एमजी रोड, रणछोड़राय मार्ग आदि स्थानों से सहयोग निधि का संग्रहण किया गया। बुधवार को चले इस अभियान में पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन व अन्य भाजपा कार्यकर्ता नेता भी साथ में चले। मिली जानकारी के अनुसार सहयोग निधि के लिए 2 हजार, 1 हजार और 500 रुपए की राषि तय की गई है। जिसे नागरिकों व दुकानदारों की इच्छाअनुसार लिया जा रहा है और बाकायदा इसकी रसीद भी दी जा रही है।  
एमजी रोड़ पर एक मोबाईल दुकान पर सहयोग निधि की रसीद देते हुए विधायक चौहान  व भाजपा नेताजन।
नगर के प्रमुख मार्गों पर पार्टी संग्रहण के लिए विधायक चौहान  सहित बड़े नेताओं का सहयोग निधि के लिए दुकानदारों व व्यवसाईयों के लिए जनचर्चा का विषय बना रहा। कई नागरिकों ने इस पर चुटकी भी ली और कहा कि आलीराजपुर विधानसभा के लिए जो सहयोग निधि एकत्रित करने लक्ष्य प्रदेष भाजपा की ओर से दिया गया है। वह राषि संग्रहित करने निकले पार्टी के इतने नेताओं में से कोई भी एक देने में सक्षम है।  इस पर वरिष्ठ नेता किषोर शाह ने बताया कि भाजपा सरकार के सुषासन की निरंतरता और स्थिरता के लिए आम जनता से यह सहयोग निधि ली जा रही है जिससे जनता को पार्टी से जुड़ाव महसूस होगा और आम जन के बीच पार्टी के विचारों का प्रसार प्रचार होगा जिससे जन मानस में पार्टी की अच्छी छवि बनेगी। यह अभियान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहजी के निर्देष पर पूरे भारत में चलाया जा रहा है।



Share on WhatsApp