युवा कांग्रेस नेताओं का भोपाल में ऐतिहासिक घेराव

 वोट चोरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे सैकड़ों युवा

पुलिस बैरिकेड टूटे, कई नेता गिरफ्तार

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो

 जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष  पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में जिले से सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। देशभर में लगातार बढ़ती वोट चोरी और चुनावी धांधलियों के खिलाफ आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग कार्यालय का ऐतिहासिक घेराव किया।आलीराजपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष  पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में जिले से सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी पहुंचे और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।आग की तरह फैल चुके वोट चोरी के मामलों ने युवा कांग्रेस को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने कहा कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत रखने के लिए पारदर्शी चुनाव सबसे आवश्यक हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन की लापरवाही के कारण लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में है।युवा कांग्रेस ने तीन प्रमुख मांगें उठाईंकृचुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए ,वोट चोरी में शामिल सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, भयमुक्त और सुरक्षित चुनाव के लिए कड़े कदम उठाए। 



पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी।बैरिकेड लगाए गए, पानी की बौछारें चलाई गईं, लेकिन युवाओं की उग्र ऊर्जा के सामने सभी इंतजाम नाकाम साबित हुए।हम वोट चोरी नहीं होने देंगे! लोकतंत्र बचाओ! जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।ऊर्जावान युवाओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ते हुए राजधानी में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।पानी की धाराएँ भी उन्हें रोक नहीं सकीं। भीड़ ने सीना ठोंककर कहा लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं!




अंत में कई वरिष्ठ युवा नेता गिरफ्तार, फिर भी नहीं रुका विरोध

स्थिति को संभालने में असमर्थ पुलिस ने अंततः कई युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर वाहन में बैठाकर जेल ले गया, लेकिन इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों का जोश और भी प्रबल हो गया।युवाओं ने गिरफ्तारी का भी स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। 

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में आलीराजपुर जिले से बड़ी संख्या में युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व प्रदेश सचिव सोनू वर्मा आलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पटेल ,जोबट विधानसभा अध्यक्ष लक्की राठौर,जोबट शहर अध्यक्ष जीतू अजनार जोबट ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश देवका ,चांदपुर यूनिट ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद पटेल,उदयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजू देहदिया ,काठीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विजय चौहान,आईटी सेल मनीष चौहान सन्नी ,सोयब ख़ान ,सविन पटेल ,रितेश चौहान  गुड्डू देवका, दिलिप खराडी, यश डुडवा,सहित कई ग्रामीण युवा जिले से मौजूद रहे। इन सभी ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व  में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए साफ संदेश दिया कि वोट चोरी के खिलाफ जिले का प्रत्येक युवा एकजुट है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र को कमजोर करने की सबसे बड़ी साजिश है, और इसके खिलाफ युवाओं का संघर्ष अब और तेज़ होगा। उन्होंने साफ कहा लोकतंत्र पर हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Share on WhatsApp