आम्बुआ से गोविंदा माहेश्वरी की रिपोर्ट
अमूल्य वर्षा से ग्रषित क्षेत्र में भविष्य के लिए जो भी जल है उसकी एक एक बूंद सहेजना जरूरी है मगर प्रशासन तथा स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक नदियों पर बने स्टाप डेमो पर गेट नही लगाए गए है जिस कारण अमूल्य जल व्यर्थ बह रहा है ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस वर्ष वर्षा की स्थिति खराब रही है जलाशय पूरी तरह भरे नही है ,नदी नालों में जो पानी है वह बह बहकर जा रहा है ,आम्बुआ बोरझाड़ के मध्य बहने वाली हथिनी नदी पर बने स्टाप डेम जिसका रख रखाव बोरझाड़ ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता रहा है , बारिश समाप्त हुए लगभग एक माह बीत गया है अभी तक जिला प्रशासन से सूचना जारी नही की गई है की स्टाप डेमो पर गेट लगाए जाएं शायद यही कारण है की हथिनी नदी पर जहाँ जहाँ स्टाप डेम बने है उन पर तथा अन्य नदी नालों पर बने स्टाप डेमो पर गेट नही लगाए गए है जबकि पानी को सहेजने हेतु तत्काल कड़ी शटर लगाना जरूरी माना जा रहा है ।