आज़ाद नगर से विशाल वाणी को रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट उत्क्रष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा शिवानी किशन सिंह ने नीट-2020 की परीक्षा में 720 में से 249 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की|शिवानी ने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन में नीट परीक्षा की तैयारी हेतू विगत एक वर्ष से इंदौर रहकर प्रयास कर रही थी जिसके चलते हैं उसे सफलता प्राप्त हुई हैं |
शिवानी ने बताया कि उसकी हार्दिक ईच्छा हैं कि वह डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र में सेवा दे| शिवानी की माता पेशे से शिक्षिका हैं जबकि पिता सिलाई व कृषि कार्य कार्य करते हैं| शिवानी की सफलता पर खंडशिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ शिक्षक सिराजुद्दीन शेख,राजशेखर कुलकर्णी, शाहिद मोहम्मद शेख, रतन सिंह रावत, लेखापाल रेशम कनेश,संस्था शिक्षक मुकेश मंडलोई, महेंद्र गोयल, हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,शेखर कुशवाह,राजकुमार मारू,आशीष सोनी शिक्षिका रंजना भाबर, शिवांगिनी गौड़ ने बधाई देते हुवे शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
Share on WhatsApp