जोबट के भी 2 अभिभाषकों को मिला नोटरी का लाभ
अलीराजपुर न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग के अपर सचिव आरपी शुक्ल ने जिला मुख्यालय के तीन अभिभाषक को नोटरी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें सुधीर मोदी, श्रीकांत बाहेती व नानला किराड़ को नोटरी नियुक्त किया है। इसके अलावा जोबट के अभिभाषक रमेशचंद्र राठौड़ व रीतेश श्रीवास्तव को नोटरी नियुक्त किया है।
आलीराजपुर से तीन अभिभाषकों के नोटरी नियुक्त होने पर पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान,भाजपा नेता किशोर शाह,भाजपा जिलाध्यक्ष वकील ठकराला पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओछबलाल सोमानी, भाजपा नेता दशरथ सिंह चंदेल, नपा उपाध्यक्ष संतोष जी परवाल, पार्षद संतोष थेपड़िया अभिभाषक संघ अध्यक्ष जगदीश चंद्र गुप्ता वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाशचंद जी जैन, राजेश राठौड़ अन्य साथी अधिवक्ता गणों ने तीनों नोटरी को बधाई दी।
Share on WhatsApp