जोबट मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुतला फूंका

कांग्रेस के गद्दारों को, गोली मारो...लगे नारे
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
मध्य प्रदेश में जबरदस्त सियासी हलचल है। 22 विधायकों के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार मुश्किल में है। कांग्रेस बचे-कुचे विधायकों को बचाने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर भेज दिया है। उधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है। इस पूरे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया और बागी विधायकों पर भड़के। 

कांग्रेस के गद्दारों को, गोली मारो.. लगे नारे
इसी के चलते आलीराजपुर जिले के जोबट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले सिंधिया समर्थकों व सिंधिया को यह बात ज्ञात होनी चाहिए कि 18 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में 17 वर्ष कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे, दो बार केंद्रीय मंत्री रहे, राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कांग्रेस ने सिंधिया को स्थापित करने के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया। आज सिंधिया ने अपने पूर्वजों के द्वारा की गई ओछी हरकत पर एक कदम और बढ़ाते हुए पार्टी की विचारधारा व पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोडने का कार्य किया है। कांग्रेस नेता भुरु अजनार ने कहा कि हम मीडिया कर्मियों के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह याद दिलाना चाहते हैं कि जब ग्वालियर की राजमाता व बीजेपी नेत्री विजय राजे सिंधिया ने अपने बेटे माधव राव सिंधिया को घर से बेघर किया था तो माधवराव सिंधिया आयरन लेडी व भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के पास पहुंच अपना दुरूख दर्द बयान किया था। इंदिरा जी ने उनके सर पर हाथ रखा और बेटे की तरह सम्मान दिया। इस मौके पर  कांग्रेस के  दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on WhatsApp