ढोल-मांदल दलों का साफा पहनाकर किया स्वागत, तहसीलदार भी लोकनृत्य पर थिरकी
कठ्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता
शुक्रवार को कठ्ठीवाड़ा भगोरिया मेले में दस आदिवासी लोकनृत्यों की रंग बिरंगी छटा बिखर गई। भोपाल से आए आदिवासी लोकनर्तकों के दल द्वारा पोलोग्राउंड पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार संतुष्टि पाल भी खुद को नृत्य करने से रोक नही पाई। वे भी नृत्य दल के साथ झूम उठी।
खूब चला व्यवसाय
मेला स्थल बदलकर पोलोग्राउंड ले जाने से भी मेले के व्यवसाय पर असर नही पड़ा, बल्कि इस बार मेले में ज्यादा ग्रामीण देखे गए। खिलोने, कोल्ड्रिंक, नमकीन के साथ ही फलों का व्यापार खूब चला।
लोकनर्तकों के दल देखकर खिले चेहरे
भगौरिया के दिन जैसे ही रंग बिरंगी पोशाखों में नृत्य करते हुए दलों का क्षेत्र में आगमन हुआ, उन्हें देखकर जनता के चेहरे खिल उठे। तहसीलदार सन्तुष्टिपाल के अनुसार भोपाल से क्षेत्र में सोण्डवा, कट् ठीवाड़ा में आदिवासी लोकनर्तकों के दल भेजे गए है जो अपनी संस्कृति से अंचल के ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। मेला स्थल पर स्थानीय ढोल मांदल के दलों को साफा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
पूरे कस्बे में हलचल बनी रही
भगोरिया मेला स्थल, पोलोग्राउंड पर करने से ग्रामीण पूरे कस्बे में चहल-कदमी करते रहे। झंडा चौक से आने वाले ग्रामीण, हवेली खेड़ा चौक, पोलोग्राउंड तक आते जाते रहे। दुकाने भी पूरे 1 किमी क्षेत्र में लगी थी और सभी दुकानो व झुलो पर अच्छा व्यापार हुआ। मेला स्थल पर एसडीएम विजय मण्डलोई, जनपद सीईओ एलएस राठौड़, थाना प्रभारी ईश्वर चौहान, उपवनमण्डल अधिकारी एमएस चौहान, रेंजर वायएस बिलवाल सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंग बारिया, ओमप्रकाश गुप्ता, भरतराज सिंह जादव, वरसिंह बारिया एवम अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।