कट् ठीवाड़ा अंचल में 6 मार्च, शुक्रवार को भगौरिया मेला भरेगा
कट् ठीवाड़ा। प्रेम गुप्ता
शुक्रवार को लगे त्यौहारिया हाट में अपेक्षित ग्रामीणों के न आने के कारण व्यापार फीका रहा, किन्तु व्यापार के लिये पूरा सप्ताह मिलने से व्यापरियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। गौरतलब है कि आदिवासी अंचल के प्रमुख पर्व भगोरिया की आहट के साथ साथ ही अंचल में उमंग और उत्साह का वातावरण बनने लगा है। भगौरिया पर्व के एक सप्ताह पूर्व आने वाले हाट बाजारों को त्यौहारिया हाट कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण आदिवासी भगोरिया मेले की तैयारियों से संबंधित खरीदी करते हैं।
फाईल फोटो
कट् ठीवाड़ा अंचल में 6 मार्च, शुक्रवार को भगौरिया मेला भरेगा। अगले दिन 7 मार्च को समीपस्थ कदवाल, और छोटाउदयपुर (गुजरात), 8 मार्च रविवार को आमखुट में, 10 मार्च बुधवार को चांदपुर, रंगपुर (गुजरात) में भगौरिया मेले लगेंगे।
क्षेत्र में शुक्रवार को त्यौहारिया हाट होने के बावजूद व्यापार फीका रहा। स्थानीय एवं बाहर से आए फुटकर व्यापारियों के अनुसार उन्हें अच्छे व्यापार की उम्मीद थी, किंतु अपेक्षाकृत ग्राहकी नही मिल पाई। उनके अनुसार पचास प्रतिशत व्यापार ही हो पाया। कुछ लोगो ने बाजार बंद की अफवाहों को भी इसका कारण बताया। पर व्यापारियों को व्यापार पूरा सप्ताह मिलने की आशा से आगामी व्यापार अच्छा मिलने की संभावना है। कपड़ा व्यापारियों के अनुसार रोजगार के लिए बाहर गए हुए ग्रामीणों की निरंतर वापसी हो रही है। फुटवेयर व्यवसायी ने बताया कि गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगने वाले त्यौहारिया हॉट मैं भी अपेक्षाकृत ग्राहकी का अभाव देखा गया।
फाईल फोटो